बच्चों ने हुनर का बिखेरा जादू
गोंडा। शिक्षा क्षेत्र मुजेहना के प्राथमिक विद्यालय पूरे मधान तीन दिवसीय समर कैंप के साथ ही अल्पकालिक शिक्षा सत्र का समापन हो गया। कैंप में स्कूली छात्रों ने विभिन्न तौर तरीकों को सीखा।
दरअसल बीएसए के निर्देश पर जिले भर के परिषदीय स्कूलों में समर कैंप का आयोजन तीस मई तक अलग अलग दिवसों में करना है। इसी के तहत मुजेहना के प्राथमिक विद्यालय पूरे मधान में तीन दिवसीय शिविर का आगाज 24 मई को हुआ। समापन रविवार को विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ हुआ। इस दौरान छात्रों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक सर्वजीत सिंह ने बताया कि समर कैंप में शिल्प कला के तहत क्राफ्ट,चित्र कला के साथ ही मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से नवीन जानकारियों का सृजन किया गया। सभी कक्षाओं के बच्चों ने कुछ न कुछ मनोरंजक एवम ज्ञानवर्धक कार्य किए। समर कैंप के समापन पर बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
इस अवसर पर एनपीआरसी कुलदीप शुक्ल, ग्राम प्रधान अनीता दूबे, सहायक अध्यापक प्रेम प्रकाश सोनकर , शिक्षा मित्र ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव,अभय सिंह,इंदरसेन, कृष्णावती,माला, जावित्री, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष,प्रधान प्रतिनिधि सूरयभान दूबे के साथ ही अन्य ग्राम वासी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट
आरसी पाण्डेय
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!